शायरी का एक अपना ही नशा होता है..प्यार में डूबा प्रेमी तारीफ़ के लिए लब्ज ढूंढता है..प्यार करने वाला प्यार के इजहार के लिए शब्द खोजता है..Love Shayari में वो लब्ज वो कशिश मिलेगी जो एक प्यार करने वाला खोज रहा होता है..तो शायरी लव में वो खूबसूरत लाइने देखते हैं ..क्यों कि प्यार करने वाले प्यार करना जाने..दुनिया से बेखबर बस प्यार करना जाने..
इन फोटो या इमेज को Save या Download कर सकते हैं..
"अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दो..
तेरा
मुजरिम हूँ..मुझे डूब कर मर जाने दो"
"खामोश रातों में जलते अरमानो से निकला धुआं गुलाबी था..
जब धडके थे दो दिल मौसम शराबी था"
"साँवला रंग आपका..फरिस्तों की है खता..
बना रहे तिल थे..वो तो स्याही फ़ैल गयी"
बना रहे तिल थे..वो तो स्याही फ़ैल गयी"
"तेरे इश्क में हर इल्जाम लेने के लिए राजी हूँ..
तुझे पाने के लिए हर इम्तेहान देने के लिए राजी हूँ"
"ऐसा नशा कभी ना हुआ..
तेरी नजरों की जादूगरी में ये दिल फ़ना हो गया"
तेरी नजरों की जादूगरी में ये दिल फ़ना हो गया"
Romantic Shayari
पढ़े प्यार में डूबी हुई रोमांटिक शायरी और अपने प्यार को अहसाह दिलाएं अपने प्यार की गहराई का ..अपने प्यार की खूबशूरती का ..यहाँ आप आसानी से इन फोटो या इमेज को Save या Download कर सकते हैं..
"हम मिल जाएँ इस तरह ..समंदर में दो लहरें
जिस तरह..
जुदा ना कर पाए कोई ..एक दूजे में खो जाएँ इस तरह"
जुदा ना कर पाए कोई ..एक दूजे में खो जाएँ इस तरह"
"तुझमें ही मै..मुझमें ही तुम बसते हो..
दिल ही दिल में प्यार करते हो..और अंजान बनते हो"
"इश्क की बीमारी बाहर से पता न चल पाए..
अंदर ही अंदर जख्म बढता जाए"
"संभल न सका दिल तेरे हुस्न के शबाब से..
दिल हुआ आशिक तेरे इश्क की शराब से"
दिल हुआ आशिक तेरे इश्क की शराब से"
"प्यार में खो जाएँ इस तरह ..खुशबू हवा में जिस तरह
ढूंढ ना पाए हमे ये दुनिया ..आपस में रंग जाएँ इस तरह"
Superhit Shayari Romantic
शायरी अपने आप में रोमांटिक होती है और अगर
सुपर हिट शायरी रोमांटिक हो तो सोने पे सुहागा है अपने दिल की बात को रोमांटिक
शायरी के द्वारा बयाँ करने का अंदाज है वो प्यार करने वाले दिल को छू जाता है..
"मेरे होंठो की खामोसी में तेरी खूबसूरती
की बातें हैं..
मेरे धडकनों की धक् धक् तेरा नाम गुनगुनातें हैं"
मेरे धडकनों की धक् धक् तेरा नाम गुनगुनातें हैं"
"इश्क का नशा
हमे कुछ इस कदर चढ़ा है..
जिधर देखू तेरा चेहरा नज़र आता है"
जिधर देखू तेरा चेहरा नज़र आता है"
"उलझन में हूँ इसे सुलझाऊ कैसे..
नासमझ दिल को समझाऊ कैसे..
क्या है मेरे दिल का हाल तुम्हे दिखलाऊ कैसे"
"अल्फाज पढते रहे तुम..
गर आँखें पढ़ लेते, दिल अपना हाल बयाँ कर देते"
गर आँखें पढ़ लेते, दिल अपना हाल बयाँ कर देते"
"जब से मेरा दिल तेरा हुआ..
जिंदगी का हर लम्हा रंगीन हो गया"
Shero Shayari
शेरो शायरी का अंदाज बहुत पुराना है एक ज़माने से शायर मोहब्बत को शायरी के अंदाज में खूबशूरती से बयाँ करते रहे हैं वक़्त बदला अंदाज-ए बयाँ बदला, अगर नहीं बदला तो वो है शायरी की भावनाएं..उसकी आत्मा उसकी ख़ूबसूरती और मोहब्बत करने वालो के लिए शायरी के लिए चाहत..
"मोहब्बत की बारिश में कुछ इस तरह भींगा..
इस दिल अब तेरे सिवा कुछ नहीं दिखता"
इस दिल अब तेरे सिवा कुछ नहीं दिखता"
"तेरे इश्क का तकाजा है..
तू मुझमे ..मुझसे ज्यादा है"
तू मुझमे ..मुझसे ज्यादा है"
"अंदाज मेरे प्यार का सब लगा लेते हैं..
नाम तुम्हारा सुन कर जब हम मुस्करा देते हैं"
"तेरे इश्क की कारीगरी का असर कुछ यूँ नज़र
आता है..
मै जहाँ भी जाता हूँ तू नज़र आता है"
मै जहाँ भी जाता हूँ तू नज़र आता है"
"इश्क है मुझसे ..तुम्हे बताना पड़ेगा..
नासमझ हूँ मैं ..तुम्हे जताना पड़ेगा"**मोबाइल यूजर ..और भी ....खूबसूरत और खरतनाक पोस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें ............ ⇊
एक टिप्पणी भेजें