gray game hindi horror story
Disclaimer: This is a work of fiction, names, characters, places, events, businesses, locales and incidents are either the products of the author’s imagination or used in a fictitious manner. Any resemblance to actual persons, dead or living or actual events is purely coincidental. In no event shall horror story be liable for any special, indirect, direct, consequential, or incidental damages or any damages whatsoever, whether in an action of contract, negligence or other tort, arising out of or in connection with the use of the service or the contents of the service.

[..कहानी का पूरा मजा लेने के लिए.. (1)कृपया इसे एक बार में पढ़े ..16 मिनट का समय लगेगा  (2)कृपया कहानी में दिए गए निर्देशों का पालन करे ..आप को मूवी जैसा अहसास होगा.. तो मूवी शुरू करते हैं ..]

डर क्या है? ..सच और झूठ के बीच की कड़ी है डर.... 

..कई सालो पहले का..सच..पृथ्वी चपटी है..  ..आज का..सच..पृथ्वी गोल है..

झूठ..जो प्रूफ नहीं हो पाया..     ..सच..कल का वो झूठ..जो..आज प्रूफ हो गया..    

झूठ..भूत ..पिशाच ..डायन ..जिसके होने का आज कोई प्रूफ नहीं है..

Deadly Game Horror Story In Hindi : हिंदी कहानी या डरावना सच? 

हॉक..जॉन..सना..टीना और लता कालेज टाइम के दोस्त और गेम प्रोग्रामर थे.. एक गेम बनाने वाली कंपनी के साथ उनके बनाये हुए गेम की डील हुई.. उन्हें पहला काम करना था..इस गेम को पूरा करना..चारो ने गेम पर काम करना शुरू किया..गेम पूरा किया..गेम में पांच स्टेज थे.. ..गेम टेस्टिंग का काम बाकि था..गेम टेस्टिंग का काम चारो ने शुरु किया..

गेम के पांच स्टेज..हर स्टेज में खतरनाक जोम्बी..राक्षस..डायन..प्रेत ..गेम में हर खिलाड़ी की एक एक्स्ट्रा लाइफ..जिसे वो दूसरे खिलाड़ी को भी दे सकता है..एक खिलाड़ी अगर दूसरे खिलाड़ी को मार दे..तो उसे उस दूसरे खिलाड़ी की लाइफ मिल जाएगी.. ..अगर खिलाड़ी की सभी लाइफ ख़त्म हो जाये तो..उसके पास 10 सेकंड होते है किसी दूसरे खिलाड़ी से एक्स्ट्रा लाइफ लेने के लिए.. ..जो अंतिम स्टेज में डेमन किंग को मारेगा..वो गेम का विजेता..

गेम के ट्रायल के लिए पांचो अपने-अपने घर से लैपटॉप पर एक साथ गेम में लॉग इन हो गए ..और दूसरे लैपटॉप से ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंस से एक दुसरे से ऑनलाइन आ गये ..ताकि एक दूसरे से काम के बारे में बाते कर सके..

Hindi Horror Story  

[..कृपया नीचे दिए गए विडियो को चालू (स्टार्ट-प्ले) करें.. 3D साउंड इफ़ेक्ट पाने के लिए हेड फ़ोन लगायें.. ..कृपया विडियो को ना देखें..]

गेम शुरू होता है.. ..पहला स्टेज..जोम्बी का अटैक..पांचो खिलाड़ी ने मार काट मचा दी..गोली ..तलवार ..चाकू ..बम..  चलते चलते..गेम खर्ररर खर्रर ..रुक गया ..सभी गेम चालू करने की कोशिश करते हैं ..चालू नहीं होता..  

अचानक गेम स्क्रीन पर एक धुंधला भयानक चेहरा उभरा..सभी सकपका गए..गेम बंद करने की कोशिश की..बंद नहीं होता..

..एक डरावनी आवाज गेम से गूंजी..”कोई भी गेम बंद नहीं करेगा..ना अपनी जगह से उठेगा..कुछ भी हो जाए कोई आँखे बंद नही करेगा”..

सभी डर गए..डर से लता उठ कर भागी.. ..उसके सामने एक डरावनी लड़की की आकृति खड़ी थी..पसीने से लथपथ लता डर से “चुड़ैल” कहते कहते पीछे हटी.. ..चुड़ैल ने लता को हवा में उठा कर फेंक दिया ..लता भागी ..उसे हवा में दीवार पर लटका दिया..वो चीखी ”प प्लीज छोड़ दो मुझे ..मै कही नहीं जाउंगी” ..उसका हाथ मुड़ने लगा ..हड्डियो के कड़क चटक कर टूटने की आवाज के साथ लता दर्द से चिल्लाई..

..चुड़ैल ने उसे बालो से पकड़ कर रसोई में फेंक दिया ..लता हवा में उलटी लटकी हुई ..उसके दोनों पैर अलग दिशा में खीचने लगे.. ..स्किन(चमड़ी) के चरर..के फटने की आवाज के साथ..खून..चीख.. ..उसका शरीर..दो टुकड़ो में फटना शुरु हो गया ..मांस के फटने..हड्डियो के टूटने..चीख की चीरने वाली आवाज शांत हो गयी..हर तरफ खून ही खून..हवा में शरीर के दो टुकड़े लटक रहे थे..खून की निकलती धार ..टुकड़े हवा से जमींन पर गिर गए..

gray game horror hindi story
..घर के सारे फर्नीचर टूट कर शरीर के टुकड़ो के ऊपर इकट्ठा हो गए..उनमे आग लग गयी..रसोई में आग की भयंकर लपटें.. ..गैस सिलिंडर जबरजस्त धमाके के साथ फट गया..

सभी लैपटॉप से लता का कनेक्शन टूट गया..ये भयानक खूनी मंजर देख कर सब जम गए..काटो तो खून नही.. ..खौफ से पलक भी झपकने से इंकार कर रहे थे..

लैपटॉप पर सभी को अपने पीछे वही आकृति दिखी ..सांसे रुक गयी ..सभी के पीछे..भारी डरावनी आवाज गूंजी..“चिल्लाओ..तुम्हारी आवाज बाहर नहीं जाएगी ..तुमने इसे हिंदी फिल्म समझा है क्या ..तुम भाग जाओगे ..तांत्रिक..महात्मा से मिलोगे ..अंत में बच जाओगे.. ..मौत से तुम भाग सकते हो..बच नहीं सकते..मै तुम्हारी मौत हूँ.. ..जो गेम जीता वो जिन्दा रहेगा ..जो आउट वो जान से आउट”

gray game horror story in hindi MaSaGyani
सभी को ऐसा लगा कि उनके शरीर पर हजारो कीड़े रेंग रहे हैं..सभी झनझनाहट से सहम गए.. ..”गेम शुरु करो”..

गेम का पहला स्टेज फिर से शुरू होता है..बचे हुए चारो खिलाड़ी गेम में ऐसे भिड़े..जैसे जंग हो.. ..जॉन अपनी एक लाइफ लूज करने के बाद..अपनी एक्स्ट्रा लाइफ यूज़ कर ली.. ..चारो ने पहला स्टेज पार कर लिया..

Ghost Story In Hindi

..दूसरा स्टेज.. ..जॉन बच के..यूज़ बम ..हॉक तेरे लेफ्ट में मॉन्स्टर..मूव सोर्ड ..बच के जॉन..ओ नो.. ..जॉन की एक्स्ट्रा लाइफ भी ख़त्म हो गयी.. ..”प्लीज..प्लीज कोई मुझे एक लाइफ दे दो..हॉक..सना..टीना ..प्लीज यार आई बेग यू.. ..सिर्फ 8 सेकंड हैं” जॉन गिड़गिड़ाया.. ..”सॉरी जॉन”.. ..किसी ने अपनी लाइफ नहीं दी.. ..टाइम ख़त्म..जॉन आउट..

..जॉन के कमरे में भयानक हँसी गूंजी.. ..”प्लीज प्लीज मुझे नही मरना..मैंने क्या किया ..क्या बिगाड़ा तुम्हारा”..

अगले पल जॉन हवा में उछला..चिल्लाया..छत से टकराया.. ..धड़ाम..जमींन पर गिरा..नाक..होठ फट गए ..दर्द से कराहा..

..कमरे में अँधेरा छा गया ..जॉन का सर दर्द से फट रहा था..आँखें पलट गयी..चेहरा खीचने लगा..दर्द इतना की 

gray MaSaGyani hindi horror story

चीख का भी दम निकल जाए.. ..जॉन जमीन पर घिसटते हुए..हवा में लटक गया.. ..”न नहीं ..मुझे छ..छोड़ दो ..जाने दो मुझे” ..उसका शरीर दोनों ओर से ऐठ कर मुड़ने लगा ..जैसे गीले कपड़े को दोनों हाथो से निचोड़ते हैं..

gray hindi horror story MaSaGyani
..शरीर ऐठ रहा था..जॉन चिल्लाया.. ..चटक.. पैर की हड्डी टूट कर चटकी.. हड्डी टूट कर चमड़ी फाड़ते हुए बाहर आ गयी..दर्द से जॉन लगातार चिल्ला रहा था ..मांस चमड़ी मुड़ कर फटती रही..खून हवा से जमीन पर टपक रहा था ..हड्डी..मांस के टुकड़े गिर रहे थे.. ..जॉन की चीखें शांत हो गयी ..शरीर जमींन पर गिरा जो हड्डी और मांस के टुकड़ो का लोथड़ा था..

..हॉक की ऑंखें जम गयी..सना रो रही थी..टीना डर से कांप रही थी.. ..सबकी सांसे रुकी हुई..धड़कन तेज..

..तीसरा स्टेज .. ..तीनो इस स्टेज में पागलो की तरह भिड़ गए.. ..और भी कठिन..खतरनाक स्टेज..

..सना तीसरा स्टेज ख़त्म होने से पहले अपनी दोनों लाइफ लूज कर दी.. ..स्टेज ख़त्म होते ही उसकी बेहरहमी से मौत निश्चित है..ये सोचते ही..डर से उसकी नशे फटने लगी.. ..उसने अपने टेबल पर रखी कांच की बोतल तोड़ कर..अपनी गर्दन में घुसा ली..गर्दन की नशे कट गयी..खून की धार ..जमीन पर तड़पते हुए..हाथ पैर अकड़ते हुए ..उसका जिस्म शांत हो गया..

..गेम चालू रहा ..तीसरा स्टेज पूरा.. ..हॉक और टीना अपने दोस्तों की मौत से दर्द में तड़प रहे थे..अपनी मौत के डर से धड़कन रुक रही थी.. ..दोनों एक साथ चीखे..”तुम हमें क्यों मारना चाहती हो..हमने किया क्या है”..

..खौफनाक चेहरा..भयानक आवाज.. ..तुमने मारा मुझे..तुम सब मेरे पास आये..गेम डेवलप में मेरे असिस्टेंट बने..गेम पूरा हुआ..इस ख़ुशी में हमने पार्टी की..मुझे मेरे ही घर की छत से गिरा कर..उसे एक्सीडेंट बता दिया.. ये सब इस गेम के लिए.. ..मेरे गेम को अपना बता कर कम्पनी को बेच दिया.. ..याद आया.. ..तुम्हारे पाप तुम्हारे सामने हैं.. ..अब तुम्हारी जिन्दगी गेम है..गेम से तुम्हारी जिंदगी है.. जीतो और जिन्दा रहो..

..दोनों खौफ से बोले ..ग्रेसी ..”प्लीज हमे माफ़ कर दो..हमसे गलती हो गयी..प्लीज हमे जाने दो” उनकी आवज में खौफनाक डर था..  ..”वो गलती नहीं..गुनाह था..तुमने मेरी जान ली..गेम शुरू करो..अभी”..

..चौथा स्टेज.. ..दोनों अपनी पूरी जान लगा देते हैं..हॉक और टीना दोनों अपनी एक लाइफ लूज कर देते हैं..और अपनी अपनी एक्स्ट्रा लाइफ यूज़ कर लेते हैं ..दोनों गेम का ये स्टेज पार कर लेते हैं..

..पाचवां स्टेज..शुरू.. ..हॉक..टीना गेम के इस स्टेज में डेमन किंग के किले में घुसते हैं ..हॉक अपनी गन टीना की तरफ कर..चला देता है.. ..टीना की लाइफ ख़त्म..गेम से आउट.. ..उसकी लाइफ हॉक को मिल गयी..       

 ..”यू चीटर..तुमने मुझे क्यों मारा” टीना गुस्से से चींखी  .. ..”सॉरी टीना एक लाइफ के साथ में ये गेम नहीं जीत सकता..मुझे एक्स्ट्रा लाइफ चाहिये..मै मरना नहीं चाहता” हॉक पसीने में भींगा..डर से घबराया..गेम खेलते हुए बोला

..टीना के कमरे का रंग बदलने लगा..भनायक..डरावनी आवाज गुजंने लगी.. ..”प्लीज ग्रेसी मुझे छोड़ दो..इसमें मेरी कोई गलती नहीं है..तुम्हे मारने से ले कर..गेम लेने तक सारा..प्लान हॉक का था..हमने सिर्फ मज़बूरी में साथ दिया.. ..प्लीज मुझे माफ़ कर दो”

..”ये तुम्हे तब सोचा था..जब तुमने उसका साथ दिया.. ..मेरी मौत में तुम बराबर की जिम्मेदार हो.. ..अब सब की तरह मौत में बराबर की हिस्सेदार बनो”.. ग्रेसी अपने खूनी चेहरे से बोली

..टीना रसोई की तरफ भागी..एक बड़ा सा चाकू उठाया..पेट में मारा ..चाकू पेट के करीब आ कर रुक गया ..टीना ने जोर लगाया ..कुछ नहीं हुआ ..”तुम चाहती हो मै मर जाऊ..प्लीज मुझे खुद अपनी जान लेने दो”

..हाथ मुड़ने लगा..चाकू छूट गया..दर्द से भरी चींख ..ऊँगली मुड़ने लगी..तड़.टाक..ऊँगली टूट कर जमींन पर गिर गयी ..आआ.आ.चीर देने वाली चीख .. तड़.टाक..दूसरी ऊँगली टूट कर जमींन पर गिरी ..दर्द इतना की चीख भी गले में अटक गयी.. ..एक एक कर पांचो उंगली टूट कर गिर गयी ..”प.प प्लीज म.मुझे एक बार में म.मार दो”  ..जमींन पर पड़ा चाकू हवा में उठा..खचाक..एक झटके में दूसरे हाथ की पांचो उंगलिया कट कर जमींन पर.. ..दर्द..चीख..हाफते..खुले मुँह से लगातार लार गिर रही थी..

..टीना हवा में लटकी हुई ..चाकू घुमा..आ.आ.आ ..पैर घुटनों से कट कर जमींन पर..चाकू तेजी से सीने के पास घुसा.. “प.प्लीज इसे म.मेरे दिल में पूरा घुसा दो..प्लीज” ..चाकू बाहर निकल गया ..ग्रेसी उसके पास गयी ..लम्बे नाखुनो को जबड़े के नीचे रखा ..एक झटके में नाख़ून जबड़े..जुबान में घुस गया.. ..दर्द से ऑंखें फट कर बाहर आ गयी.. ..नाख़ून तलवार की तरह पेट पर घुमा ..पेट कट गया ..खून की धार ..अतंड़ीया बाहर निकल कर लटक गयी ..शरीर हवा से जमींन पर गिर गया ..”प्लीजज म.मुझे म.मार दो” ..चाकू हवा में घूमते हुए खिड़की की कांच तोड़ कर बाहर चला गया..

..हॉक का ध्यान सिर्फ गेम पर..पूरी जान लगाते हुए..उसने लैपटॉप पर देखा ही नहीं की टीना के साथ क्या हुआ ..”यस..यस आई विन ..मै जीत गया ..तुमने कहा था ..अब तुम मुझे नहीं मार सकती” ..

..”एम्बुलेंस को फ़ोन कर अपने एड्रेस पर बुलाओ”  ..”एम्बुलेंस को क्यों”   ..”बुलाओ.ओ.ओ..” आवाज गूंजी

..हॉक ने फ़ोन किया .. ..जैसे ही फ़ोन रखा ..उसे आँखों में दर्द हुआ ..उसने शीशे में देखा ..उसकी आँखों से कुछ निकल रहा था.. तभी ..उसके सर पर..धाड़..वो बेहोश हो गया..

gray game MaSaGyani hindi horror story
..एक दिन बाद........

पुलिस जाँच-पड़ताल में ...जॉन..लता..टीना का घर अंदर जला हुआ मिला ..हड्डियाँ मिली ..सना ने अपने घर में आत्महत्या कर ली..

..हॉक पर जो हमला हुआ ..उस चाकू पर टीना के उंगलियो के फिंगर-प्रिंट मिले.. ..पुलिस इन्वेस्टीगेशन जारी हुई..

क्लिक फॉर यूट्यूब विडियोyoutube button

..हॉस्पिटल में ..चार दिन बाद हॉक को होश आया ..उसने बोलने की कोशिश की..आवाज नहीं निकली ..घबराहट में उसने अपना हाथ उठा कर मुँह के पास लाने की कोशिश की..उसके दोनों हाथ कटे हुए थे..उसने पैरो को देखा..दोनों पैर नहीं थे ..चिल्लाने की कोशिश की ..जुबान नहीं.. 

gray game hindi horror story MaSaGyani

  
..उसके कानो में आवाज गूंजी..ये जिन्दगी नहीं मौत का खेल है.. ..अब तुम चाहोगे तो भी.. मौत नहीं मिलेगी.. ..हर पल मैं तुम्हारे साथ हूँ....

 P.K.

All rights reserved by Author

(Hindi Kahani Gray Game Horror Story In Hindi)

----पोस्ट को सबसे पहले प्राप्त करने के लिए SUBSCRIBE करें.... 




Owl Showpieces Statue Decorative Items for Home Decor Office Desk Living Room Shelf Decoration
Owl Showpieces Statue Decorative Items for Home Decor Office Desk Living Room Shelf Decoration
Owl Statue Fengshui Vastu Decorative Item Showpiece for Home Office Desk Shelf Decoration
Owl Statue Fengshui Vastu Decorative Item Showpiece for Home Office Desk Shelf Decoration
Buy-खरीदने के लिए क्लिक करें

**मोबाइल यूजर ..और भी ....खूबसूरत और खरतनाक पोस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें ............ ⇊

Post a Comment

और नया पुराने

Post ADS 1